Headline
डीएम देहरादून की अधिकारियों को सख्त हिदायत, कार्यों में लापरवाही पर सम्बन्धितों की होगी जिम्मेदारी
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने की 04 घोषणाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
मुख्यमंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित सरस मेला-2024 का किया शुभारंभ।
लैंड जिहाद, लव जिहाद या थूक जिहाद, शासन और प्रशासन के स्तर पर करेंगे सख्त कार्रवाई- सीएम धामी
यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान
एसजीआरआरयू क्रिकेट – स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत BJP और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, FIR की मांग

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और BJP व शिवसेना के चार अन्य नेताओं के खिलाफ तुगलक रोड थाने में विवादित और ‘धमकी भरे बयान’ देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने इन नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन थाने पहुंचे। माकन ने कहा कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, क्योंकि वह दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीबों के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

किन नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह और शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (IPC) की धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इन चारों नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की हैं।

रवनीत बिट्टू का बयान
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों के संबंध में दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की थी। बिट्टू ने राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’ करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में सिखों पर लगातार हमले होते थे, और राहुल गांधी का परिवार इसके लिए जाना जाता है।

बिट्टू ने ANI से बात करते हुए कहा कि वो एक सिख होने के नाते राहुल गांधी की सिख विरोधी टिप्पणियों का विरोध कर रहे हैं और अगर उनके बयान पर FIR दर्ज होती है, तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

(इनपुट: एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top