नई दिल्ली। संसद की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि आज उत्तरप्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 149 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में आसपास के इलाके में भारी ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि चिल्ला, गाजीपुर,सोनिया विहार, डीएनडी, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगने कीॉ आशंका है उनके इस्तेमाल से बचें। इसी को लेकर नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है।
संसद कूच में शामिल किसान वीडियो शेयर करके दावा कर रहे हैं की नोएडा पुलिस ने उनके गुट के किसानों को महामाया सम्मेलन स्थल पर इकट्ठा होने से पहले ही रोक दिया है और बादलपुर गांव स्थित अंबेडकर पार्क लेकर आई है।
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान पिछले कई समय से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को किसानों ने महापंचायत भी बुलाई थी जिसमें मांगे न मने जाने पर संसद की ओर मार्च करने की बात कही गई थी।
प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया है। फिलहात नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी आवक जावक बाधित है। दिल्ली – नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर गाड़ियों की लम्बी कतारें देखी गई। कई लोग यहां घंटों से जाम में फसे हुए हैं।