Headline
डीएम देहरादून की अधिकारियों को सख्त हिदायत, कार्यों में लापरवाही पर सम्बन्धितों की होगी जिम्मेदारी
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने की 04 घोषणाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
मुख्यमंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित सरस मेला-2024 का किया शुभारंभ।
लैंड जिहाद, लव जिहाद या थूक जिहाद, शासन और प्रशासन के स्तर पर करेंगे सख्त कार्रवाई- सीएम धामी
यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान
एसजीआरआरयू क्रिकेट – स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

नई दिल्ली। पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत किया गया साथ ही एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इतना ही भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ डिनर भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस की राजधानी मोस्को में पहुंचे जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इसी के साथ मोस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया।

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के उप राष्ट्रपति मंतुरोव को अगवानी के लिए भेजा। इस दौरान रूसी सशस्त्र सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी ने सलामी गारद पेश की और इसके बाद मंतुरोव मोदी के साथ एक कार में सवार होकर होटल के लिए रवाना हुए।

मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति आवास में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ निजी बैठक की और रात्रि भोज किया।

पिछले पांच सालों में मोदी की रूस में पहली यात्रा है। इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा , ‘आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता को लेकर भी उत्सुक हूं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में रूस के दौरे पर गए थे। उस वक्त पीएम मोदी ने व्लादिवोस्क में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था।

पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इसके बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top